उज्जैन: महाशिवरात्रि पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर

उज्जैन के बड़नगर स्थित प्रसिद्ध श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया। मंदिर का भव्य श्रृंगार नोटों की माला, मुकुट और लड़ी से किया गया। इससे पहले पिछले साल 51 लाख रुपए के नोटों से मंदिर को सजाया गया था, लेकिन इस बार भक्तों की उत्साही भागीदारी ने चंदा एकत्रित करके इस राशि को करोड़ों तक पहुंचा दिया।
बता दें , महाशिवरात्रि के मेला आयोजन के दौरान 28 फरवरी से 10 मार्च तक मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें 3 मार्च से 5 मार्च तक भगवान शिव को 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने बताया कि पिछले चार सालों से मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया जा रहा है, जिससे इस परंपरा का आगाज हुआ।
वहीं चार साल पहले श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति के सदस्यों ने फूलों से सजावट करने की बजाय नोटों से श्रृंगार करने का प्रस्ताव दिया था, क्योंकि फूल मुरझा जाते थे। इस परंपरा को इस वर्ष समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों के रूप में दान देकर निभाया।