इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां ट्रेलर रिलीज,सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी आये नजर

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां ट्रेलर रिलीज,सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी आये  नजर

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान  और खुशी कपूर की नादानियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.  इब्राहिम अली खान  डेब्यू फिल्म  है. फिल्म के दोनों के किरदारों न नाम  पिया और अर्जुन है. इस दोनों के साथ ट्रेलर में कई पूराने धुरंधर लोग भी दिखे हैं.

 फिल्म ट्रेलर एक कॉलेज में पिया और अर्जुन दो लोगों की लव स्टोरी दिखाई  गई है और उनमें प्यार बढ़ता है. फैमिली से मिलना-जुलने से लेकर प्यार भरे गाने तक सब कुछ बेहद रोमांटिक लगता है और फिर अचानक से एक ट्विस्ट आता है, जिसमें लीड कैरेक्टर अर्जुन कहता है कि उसने सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट कर प्यार का दिखावा किया था. नादानियां. बेसिकली प्यार में नादानियों की कहानी है अर्जुन-पिया की नादानियां.

फिल्म नादानियां की कास्ट- सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज  में अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म करन जौहर के ही प्रोडक्शन हाउस में  बानी है।