कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-हरिद्वार तक बदले रूट
आज सावन का पहला दिन है...और आज से देश भर में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है...इसके चलते कई मार्गों पर...वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है....बता दे कि इस वर्ष...कांवड़ यात्रा 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर... दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर... भारी वाहनों की आवाजाही पर... रोक लगा दी गई है.... इस दौरान रूट डायवर्जन भी किया गया है.... दिल्ली में कांवड़ियों के प्रवेश के लिए..... अप्सरा, भोपुरा, लोनी, कालिंदी कुंज, गाजीपुर और.. चिल्ला बॉर्डर को निर्धारित किया गया है.... इस दौरान सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए... बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ...साथ ही पैदल मार्ग, मोटरसाइकिल गश्ती... इकाइयां और साइन बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं.... इसके अतिरिक्त, कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लि...ए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है...कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए ...रूट डायवर्जन योजना लागू हो गई है.....बता दे कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा... और राजस्थान के अधिकारियों ने ...लकर इस ट्रैफिक प्लान को तैयार किया है, ...ताकि कांवड़ियों और आम लोगों को ...किसी प्रकार की परेशानी न हो. ...यह डायवर्जन योजना विशेष रूप से भारी वाहनों के लिए है.