बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ऊखीमठ में होगी बाबा की पूजा

बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ऊखीमठ में होगी बाबा की पूजा
हर हर महादेव के जयघोष के बीच बंद हुए बाबा केदारनाथ के द्वार
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद,
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट… आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर…वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ बंद कर दिए गए।…इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धाम पहुंचे और…बाबा केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की।…पूरा केदारघाटी क्षेत्र ‘हर हर महादेव’ और… ‘जय बाबा केदार’ के जयघोष से गूंज उठा।….कपाट बंद होने से पहले…. मंदिर को फूलों से सजाया गया….और तड़के सुबह से ही पंचमुखी डोली की पूजा के बाद….जयकारों के बीच कपाट बंद किए गए।..और अब अगले छह महीनों तक.... भगवान केदारनाथ की पूजा...ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी,....जहां उनकी शीतकालीन गद्दी विराजमान होगी।...बाबा केदार की डोली आज रात रामपुर में... विश्राम करेगी
और फिर निर्धारित क्रम में ऊखीमठ पहुंचेगी।...बता दे की इस वर्ष 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए....और यात्रा के दौरान केदारघाटी श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रही।...इसी के साथ आज यमुनोत्री धाम के कपाट भी... दोपहर 12:30 बजे बंद होंगे,..और अब चारधामों में सिर्फ गंगोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुले रहेंगे
________________________________________