मोहन यादव बोले- राहुल गांधी को ‘डूब-मरना चाहिए

मोहन यादव बोले- राहुल गांधी को ‘डूब-मरना चाहिए

 मोहन यादव बोले- राहुल गांधी को ‘डूब-मरना चाहिए 
 मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर बेहद तीखा बयान दे दिया है?...उन्होंने राहुल गांधी को  “डूब-मरना चाहिए” तक कह दिया।....दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच,... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा में कहा कि... राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश में विदेश-जाने..., सेना का पराक्रम पूछने और देश का अपमान करने का काम कर रही है।....यादव ने आरोप लगाया कि ये लोग सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं।....साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे नेताओं से.... काम नहीं बल्कि भरोसा चाहिए।...

.दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर में.... रैली की जिसमें उन्होंने “जंगलराज” नामक शब्द का इस्तेमाल किया.... और विपक्ष को निशाने पर लिया। ...बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं.... और हर दल अपनी तैयारियों में जुटा है....भाजपा इस बार “सुरक्षा, गौरव, विकास” का एजेंडा लेकर चल रही है,.... जबकि विपक्ष को बचाव-भूमिका अपनानी पड़ी है।....
मोहन यादव का यह बयान सिर्फ हमला नहीं... यह **चुनावी रणनीति** का हिस्सा भी माना जा सकता है..साथ ही, यूपी-बिहार जैसे राज्यों में “जंगलराज” की याद.... ताज़ा करना भाजपा की राजनीति का अहम हिस्सा ...आपको बता दे की राजनीतिक भाषणों में अब...व्यक्ति विशेष पर हमला... और नाम-निर्दिष्ट आरोप... अधिक देखने को मिल रहे हैं...आपको क्या लगता है:... इस तरह की भाषा राजनैतिक संवाद के लिए सही है या नहीं..