अब सिर्फ चालान नहीं, बिना हेलमेट पहना तो पेट्रोल भी बंद और...
मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े शहर, भोपाल और इंदौर से... एक बड़ी खबर आ रही है..., अगर आप इन दोनों में से किसी भी शहर में रहते हैं,.. तो 1 अगस्त, 2025 से आपकी डेली लाइफ में.. एक बड़ा बदलाव आने वाला है... 1 अगस्त से भोपाल और इंदौर में... 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' का नियम सख्ती से लागू होने जा रहा है...भोपाल और इंदौर, दोनों शहरों के कलेक्टर ने... एक सीधा और सख्त आदेश जारी किया है... इसके मुताबिक, 1 अगस्त, 2025 से ...पेट्रोल पंपों पर ऐसे किसी भी टू-व्हीलर वाले को.. पेट्रोल या CNG नहीं दी जाएगी, ..जिसने हेलमेट नहीं पहना हो.. इस नियम का एक और बड़ा पहलू है..जो सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम आदमी, सबको प्रभावित करेगा... नए आदेश के मुताबिक.., अब बिना हेलमेट पहने किसी भी व्यक्ति को किसी भी.. सरकारी दफ्तर में एंट्री नहीं मिलेगी...मतलब, अगर आपको नगर निगम, कलेक्ट्रेट या किसी भी सरकारी दफ्तर में काम है... और आप बाइक से गए हैं.., तो हेलमेट सिर्फ सड़क पर ही नहीं,... ऑफिस के गेट पर एंट्री के लिए भी ज़रूरी होगा...अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक सरकार को इतनी सख्ती दिखाने की ज़रूरत क्यों आन पड़ी?... जवाब आंकड़ों और उन दर्दनाक हादसों में छिपा है,... जो हमारी सड़कों पर रोज़ होते हैं..मध्यप्रदेश में सड़क हादसे एक बहुत बड़ी समस्या हैं...रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ डेढ़ महीने में ही प्रदेश में... 1656 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई..इन आंकड़ों में एक बहुत बड़ी संख्या उन बाइक सवारों की है ..जो हेलमेट नहीं पहनते... प्रशासन का मानना है कि हेलमेट की आदत को... सख्ती से लागू करके इन मौतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है...
अब हम आपकी राय जानना चाहते हैं... आप इस नए नियम के बारे में क्या सोचते हैं? ..और क्या यह वाकई सड़क हादसों को कम कर पाएगा?.... या आपको लगता है कि इसे लागू करने में दिक्कतें आएंगी? अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में लिखकर ज़रूर बताएं।