पाकिस्तानी PM बोले दुश्मन एक बूंद पानी नहीं छीन सकता
"मैं आज दुश्मन को ये बताना चाहता हूं... कि पाकिस्तान की एक बूंद भी तुम पाकिस्तान से छीन नहीं सकते।"… ऐसा सबक सिखाएंगे, की जिंदगीभर याद रहेगा...ये धमकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सीधे भारत को दी है… इस धमकी के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री से लेकर… सेना प्रमुख तक भारत को चेतावनी दे रहे हैं… इन धमकियों की असली वजह है …1960 की सिंधु जल संधि… इस संधि ने भारत और पाकिस्तान के बीच नदियों का बंटवारा किया था… पूर्वी नदियां- सतलुज, ब्यास, रावी भारत को मिलीं, और… पश्चिमी नदियां- सिंधु, झेलम, चिनाब पाकिस्तान को…ये संधि 1965, 71 और 99 के युद्ध में भी नहीं टूटी…लेकिन अब भारत इस संधि के तहत मिले अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल कर रहा है,… और यही पाकिस्तान का सबसे बड़ा डर है…भारत, चिनाब नदी पर कई बड़ी जलविद्युत परियोजनाएं बना रहा है…ये सभी 'रन-ऑफ-द-रिवर' प्रोजेक्ट्स हैं,… यानी भारत पानी रोक नहीं रहा…, बल्कि बहते पानी से बिजली बना रहा है…लेकिन इन विशाल बांधों से भारत को… पानी के बहाव पर एक बड़ा कंट्रोल मिल जाएगा....जिसको लेकर पाकिस्तान को डर है कि…कहीं आपरेशन सिन्दूर के तनाव की स्थिति में, ...भारत इस क्षमता का इस्तेमाल एक… 'रणनीतिक हथियार' के तौर पर कर सकता है,… और बिना गोली चलाए उसे घुटनों पर ला सकता है..पाकिस्तान की ये बौखलाहट बेवजह नहीं है… उसकी पूरी अर्थव्यवस्था और जिंदगी सिंधु नदी पर ही टिकी है…बता दे की पाकिस्तान की 80% से ज़्यादा खेती इन्हीं नदियों पर निर्भर है…. और देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर आधारित है…और …अगर ये बहाव कम हुआ, तो पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान… सूखे और भुखमरी की कगार पर पहुँच सकता है…जिसके डर से पकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनिर से लेकर पुर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ तक लगातार धमकियां दे रहे रहै..जो पाकिस्तान की ताकत नहीं, …बल्कि उसकी हताशा दिखाती हैं..