14वें दिन राहुल का सबसे बड़ा सियासी संगम – विपक्ष का मेगा शो

 राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा   आज… 14वें दिन सारण से शुरू होकर भोजपुर पहुंची।… बता दे की आज यह यात्रा अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है.... और इस यात्रा में आज बड़ा सियासी संगम देखने को मिला।...जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख... अखिलेश यादव पहुंचे और... मंच पर ही तेजस्वी यादव से गले मिले...इस मौके पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी यात्रा में शामिल रहीं...जो सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं,...साथ ही राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव… तीनों एक ही गाड़ी से निकलते दिखे...जहां भोजपुर में यात्रा के स्वागत के लिए लौंडा नाच का भी आयोजन किया गया,... जिससे माहौल और भी जोश से भर गया।.... यात्रा में सीपीआई(एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य और.... वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।... यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला..... उन्होंने कहा – “बीजेपी में हिंसक लोग हैं....., इनके पूर्वज गोडसे हैं... जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ...इनकी पार्टी में रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी शामिल हैं......बता दे की यात्रा आज आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम..., यानी रमना मैदान, पहुंचेगी,... जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे... इससे पहले वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।... जनसभा के बाद राहुल गांधी आरा से पटना रवाना होंगे...वहीं यात्रा में 750 खिलाड़ियों ने...राहुल के कफिले के साथ 14 किलोमीटर तक... साथ चलकर माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया...लेकिन कल, 31 अगस्त को यात्रा में ब्रेक रहेगा,... और इसके बाद 1 सितंबर को पटना में यात्रा का अंतिम दिन होगा।.... जैसा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जोर पकड़ रही है,... यह साफ है कि... यह सिर्फ एक यात्रा नहीं..., बल्कि विपक्षी एकता और जमीनी स्तर पर लामबंदी का मजबूत संदेश है।... "तो सारण से भोजपुर तक राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने.... न सिर्फ़ सियासी तापमान बढ़ाया,... बल्कि विपक्षी एकजुटता का बड़ा संदेश भी दिया।...
अब नज़रें पटना पर टिकी हैं…जहां 1 सितंबर को इस यात्रा का आख़िरी पड़ाव होगा।...