दमोह के जागेश्वरनाथ धाम में भगदड़: चार महिलाएं ,1 बच्ची घायल

दमोह के जागेश्वरनाथ धाम में  भगदड़: चार महिलाएं ,1 बच्ची घायल

आज पूरे देशभर में बसंत पंचमी का त्यौहार है! मध्य प्रदेश के दमोह जिला  जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई 
 इसमें चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे  ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य हैजागेश्वरनाथ धाम में हर साल बसंत पंचमी के दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। कांवड़ लेकर नर्मदा जल से अभिषेक करने की परंपरा के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। तभी आज मंदिर परिसर में बने एक गेट पर ज्यादा दबाव पड़ा, जिस कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया। तीन महिलाएं और एक बच्ची सामान्य हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला को बीपी और शुगर की समस्या के कारण स्थिति गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत भी स्थिर हो गई है।