विकास दिव्यकीर्ति को कोर्ट ने लगाई फटकार
दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति... अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.... और विवादों में भी...इस बार फिर वो विवादों में घिर गए है... इस बार दिव्यकीर्ति. को... जज साहेब ने जमकर फटकार लगाई है....कोर्ट की यह टिप्पणी अत्यंत गंभीर है, क्योंकि ...यह सीधे तौर पर दिव्यकीर्ति के... इरादों पर सवाल उठाती है... और उनकी इस्तेमाल की गई भाषा को आपत्तिजनक मानती है।
वदरअसल, विकास दिव्यकीर्ति ने.. एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने (IAS) और जज के बीच.. एक तुलनात्मक बातचीत का चित्रण किया था... यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.....बता दे कि वीडियो में वे... एक IAS अधिकारी और एक जज के बीच की... शक्ति और सामाजिक स्थिति पर टिप्पणी करते हैं... इस दौरान,... उनकी कुछ टिप्पणियों को न्यायपालिका... के प्रति अपमानजनक और व्यंग्यात्मक माना गया है..., जिसके कारण कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है...कोर्ट ने कहा है कि .."प्रथम दृष्टया इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि.. दिव्यकीर्ति ने... तुच्छ प्रसिद्धि पाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से.. न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक और..व्यंग्यात्मक भाषा का इस्तेमाल किया है.. कोर्ट के आदेश के बाद,... विकास दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को.. अजमेर कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा.... इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू होगी... और कोर्ट यह तय करेगा कि ...दिव्यकीर्ति के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए या नहीं