निक्की केस में बच्चा बन गया सबसे बड़ा गवाह
पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा....छह साल के ये दो वाक्यों ने पूरे ग्रेटर नोएडा को हिला दिया है...निक्की भाटी मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे है....21 अगस्त को हुई इस घटना में मृतका के बेटे का बयान वायरल है.... उसका कहना है कि पिता ने मां के साथ मारपीट की... और कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी.... माना जा रहा है कि यह बयान केस में.. अहम कड़ी साबित हो सकता है.... लेकिन बच्चा माइनर है..., तो क्या उसकी गवाही किसी वयस्क जितना वजन रखेगी? ...ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की कथित दहेज हत्या का मामला सुर्खियों में है.... पुलिस से लेकर महिला आयोग भी हरकत में आ चुका.... इस बीच मृतका के बेटे का बयान भी कथित तौर पर सामने आया है...पर कानून पूछता है—भला इतना छोटा बच्चा कितना भरोसेमंद है? ...आज हम बिना किसी कानूनी जुमले के समझेंगे..की—भारतीन अदालतें में नाबालिग की ज़ुबानी को ...स्केल पर कैसे तौलती हैं..21 अगस्त, रात करीब नौ बजे...—सिरसा गांव में निक्की का शव आग में झुलसा मिला... परिवार का आरोप सीधा था...—दहेज़ के लिए पति विपिन ने उसे जिंदा जला दिया... उसी रात एक वीडियो वायरल हुआ..जिसमें—निक्की की बहन चीख रही थी..., “देखो, इन्होंने मेरी बहन को आग लगा दी...भारतीय साक्ष्य अधिनियम—...1872, धारा 118 कहती है ....गवाह बनने की कोई उम्र नहीं है... बस देखना है बच्चा ‘सवाल समझता है या नहीं ... इस बीच सोशल मीडिया पर निक्की के साथ मारपीट और जलती हुई.. उसकी वीडियो वायरल हुई,... जो कथित तौर पर मृतका की बहन ने बनाया था...जिसके बाद आरोपी पती समेत उसका पूरा परिवार हिरासत में लिया जा चुका है.... और अगर बच्चे की बात सच साबित हुई..., तो ये भारत का पहला हाई-प्रोफाइल मामला होगा...—जब 6 साल के बच्चे की गवाही से पिता को दोषी करार दिया जाएगा... आपका क्या कहना है,... क्या केस पूरी तरह बच्चे पर छोड़ दें? ...हमें कमेंट में जरूर बताइए ...और ऐसी ही कानूनी स्टोरीज़ के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।