फ्लाइट में पकड़ी गर्दन, किया हंगामा
अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस की... एक फ्लाइट में 21 साल के... भारतीय मूल के इशान शर्मा को.... दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट के आरोप में... हिरासत में लिया गया है...बता दे कि फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी...घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... वीडियो में शर्मा और केनू इवांस... एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं,... जबकि दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं...रिपोर्ट के मुताबिक, ...यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ था...इवांस ने मीडिया बात चीत में कहा....इशान उसकी आगे वाली सीट पर बैठा था... और अजीब हरकतें कर रहा था... जैसे बार-बार हंसना और... बड़बड़ाते हुए किसी को मारने... की धमकी दे रहा था,... जिससे मुझे परेशानी हो रही थी...और इशान कि हरकतों से परेशान होकर मैंने केबिन क्रू से मदद के लिए बटन दबाया... जिसके बाद इशान ने गुस्से में आक..र लड़ाई शुरू कर दी... और मेरा गला पकड़ लिय....जिसके बाद ईशान को मियामी एयरपोर्ट पर उतरते ही... हिरासत में ले लिया गया...दूसरी ओर अदालत में पेशी के दौरान... इशान के वकील ने दावा किया है.... कि वे बस मेडिटेशन कर रहे थे...., जिसे पीछे बैठे इवांस ने गलत तरीके से समझा....जिसके बाद अदालत ने इशान पर... 500 डॉलर (42 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है,... और उसे इवांस से कांटेक्ट करने, ...और उसके स्कूल या घर के पास... जाने से रोकने के लिए स्टे-अवे ऑर्डर जारी किया है