भोपाल में अक्टूबर से मेट्रो शुरू जानिए किराया और रूट
..मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को...जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है...नवीनतम अपडेट्स के मुताबिक, ...अक्टूबर 2025 से आम जनता के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद घोषणा की है कि... सुभाष नगर से एम्स तक का प्रायोरिटी कॉरिडोर ...अक्टूबर तक चालू हो जाएगा। और तो और,... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भोपाल आकर... मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं... इससे पहले, कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम... 24 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी.... 25 और 26 सितंबर को डिपो, गाड़ियां और ट्रैक का पूरा निरीक्षण करेंगे। ...ये खबर आते ही मेट्रो अधिकारी फुल स्पीड पर तैयारियों में जुट गए हैं।.... निरीक्षण के बाद दूसरी टीम भी जल्द आएगी, ...ताकि सब कुछ परफेक्ट हो।... अब बात करें किराए की।.... मेट्रो शुरू होते ही पहले 7 दिनों तक... सफर बिल्कुल फ्री....उसके बाद 3 महीनों तक टिकट पर... 75%, 50% और 25% की शानदार छूट मिलेगी।... छूट खत्म होने पर सबसे कम किराया सिर्फ 20 रुपये, और... अधिकतम 80 रुपये। ये वही मॉडल है... जो 31 मई को इंदौर मेट्रो के लिए अपनाया गया था –.... किफायती और जन-केंद्रित। ...भोपाल मेट्रो का ऑरेंज लाइन का पहला फेज सुभाष नगर से ...एम्स तक करीब 6 से 8 किलोमीटर का होगा।... इसमें डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी जैसे स्टेशन शामिल हैं।... दूसरा फेज सुभाष नगर से करोंद तक चलेगा,... लेकिन वो 2-3 साल बाद पूरा होगा....। अभी एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस स्टेशनों पर गेट लगाने समेत बाकी काम चल रहे हैं.... – अगले 15 दिनों में ये सब फाइनल हो जाएगा। ....ट्रायल रन की बात करें तो भोपाल के सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कोच दौड़ाए जा रहे हैं।.... स्पीड न्यूनतम 30 किमी/घंटा और अधिकतम 80 किमी/घंटा रखी गई है...., बीच-बीच में 100 से 120 किमी/घंटा तक टेस्ट हो रही है।... सिग्नल सिस्टम लग चुके हैं और ...उनकी टेस्टिंग भी जोरों पर है।... ट्रायल रन के बीच ही कमर्शियल रन शुरू होगा। ...और हां, अक्टूबर से आपको सुनाई देगा.... – "अगला स्टेशन एम्स है।.... दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे। कृपया, दरवाजों से हटकर खड़े हों..." टिकट सिस्टम ऑनलाइन नहीं, बल्कि मैनुअल रहेगा। ...जैसे ट्रेन में टिकट लेते हैं, वैसे ही मेट्रो में –... सिंपल और आसान, बिल्कुल इंदौर की तरह...तो दोस्तों, भोपाल मेट्रो न सिर्फ ट्रैफिक कम करेगी,.... बल्कि शहर को मॉडर्न लुक देगी।..