दो दिन के दौरे पर मालदीव पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं...ब्रिटेन यात्रा के बाद अब वो मालदीव पहुंच चुके हैं,...जहां एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने... गर्मजोशी से उनका स्वागत किया...और मालदीव में पीएम मोदी ने ब्लैक चश्मे में.. जबरदस्त अंदाज़ में एंट्री की..., और इस दौरान उनका "स्वैग" भी देखने को मिला...पीएम मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में.. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं..ये दौरा इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है...क्योंकि मालदीव में... राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद.. प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा है...

वीओ - मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में.. यह यात्रा इसलिए भी अहम है.., क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए.. तनाव के बाद पहली बार हो रही है...प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मालदीव यात्रा... जून 2019 में हुई थी... मोदी की दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर... मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा..., की ‘मालदीव और भारत के बीच संबंधों ने... हमेशा यह दिखाया है कि... भारत पहली प्रतिक्रिया देने वाला देश है...और जब भी हम.. अंतरराष्ट्रीय लाइन पर डायल करते हैं,... भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देता है... इसके कई कारण हैं... सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है.... कि भारतीय लोगों का दिल बड़ा है... और वे मालदीव की सहायता के लिए... हमेशा तैयार रहते हैं, वे बहुत उदार हैं... दूसरा, भारत भौगोलिक रूप से... मालदीव के बहुत करीब है.. जब भी मालदीव में कोई आपात... और संकटपूर्ण घटना होती है, ...भारत ने हमें कभी निराश नहीं किया है.... कूटनीतिक तनाव के बावजूद,... भारत ने फैसला किया कि... संबंध लोगों के बीच है और सरकारें बदलती रहती हैं..., सत्ता में राजनीतिक दल बदलते रहते हैं... लेकिन हमारे दोनों लोगों के बीच.... मौजूद संबंध ठोस आधार पर हैं और कभी नहीं बदले हैं।’