राहुल-प्रियंका साथ आए, बिहार में बदलेगा 2025 का खेला?
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा... 26 अगस्त को जब सुपौल पहुँची, ...तो ऐसा लगा जैसे पूरे इलाक़े का माहौल ही बदल गया... बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन राहुल गांधी को बहन प्रियंका का साथ मिला है...एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को सुपौल से यात्रा फिर शुरू हुई ...इसमें प्रियंका के अलावा तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी हैं...साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, ...पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और... माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हैं... राहुल का काफिला सुपौल के... ITI कॉलेज मैदान से आगे बढ़ा है..
इस दौरान भीड़ से 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे लगे... वहीं प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं..लेकिन असली सवाल है— क्या राहुल-प्रियंका और तेजस्वी की जोड़ी नीतीश-बीजेपी के अजेय किले को चुन-चुन कर गिरा पाएगी?.... या ये कांग्रेस का एक और ‘चुनावी जुमला’ साबित होगा?... बिहार में 2025 के चुनाव से पहले सबसे बड़ा मुद्दा — मतदाता सूची में गड़बड़ी है...राहुल ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है..की “लाखों युवाओं का नाम काटा गया...खासकर दलित और ओबीसी वर्ग से”... तो यात्रा का मक़सद है— लोगों को याद दिलाना, “तुम्हारा वोट तुम्हारा हथियार है... इसे चुराने नहीं देंगे।” प्रियंका ने भी महिलाओं के बीच यही बात दोहराई, ....राहुल का कहना है कि... मतदाता सूचियों में खेल हो रहा है—...नाम ग़ायब, वोट कट रहे। लोकतंत्र खतरे में है...इसलिए इंडिया ब्लॉक ने मिलकर पूरे बिहार में ये अभियान छेड़ा है...लेकिन अब इस यात्रा में प्रियंका की एंट्री ने iNDIA गठवन्धन के प्रर्दशनकारियों में काफी जोस भर दिया है...बता दे की सुपौल से होते हुए ये यात्रा मधुबनी पहुंचेगी... इसके बाद लोहिया चौक पर एक जनसभा होगी। ...यात्रा के दौरान सिजौलिया में.. अति पिछड़ा सम्मेलन होगा।... सम्मेलन के बाद लंच ब्रेक है।..इसके बाद राहुल गांधी का काफिला ..मोहन चौक होते हुए आगे बढ़ेगा।... राहुल का संविधान, प्रियंका का प्रतिबिंब, और तेजस्वी की ताकत—तीनों एक साथ है..अब देखना ये होगा की...क्या 2025 में बिहार..का "खेला" बदलेगा? या नहीं.. असली फैसला करेगा — 40 लाख नया वोटर... क्या ये तिकड़ी उम्मीदों पर खरी उतरेगी? ...या फिर डबल-इंजन फिर से बिहार पर राज करेगा?..आप बताइए — कमेंट में लिखिए, ...और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्रइब करना ना भूले